रक्षाबंधन : भाई बहन का प्यार - by Anamika Vaish Aina
सबसे है प्यारा जग में भाई बहन का प्यार
एक दूजे से लड़े बिना संसार लगे बेकार..
भाई को भाता है अपनी बहना को सताना
फ़िर प्यारी सी सौगातें देकर उसे मनाना
जीवन भर ही याद ये रहती खट्टी-मीठी तकरार
सबसे है प्यारा..
जंग हो कितनी भी दोनों में
पर दोनों ही साथ निभाते
एक दूजे के राज़ सदा ही
दोनों घरवालों से छुपाते
भाई के बदले बहन न चाहे कोई भी उपहार
सबसे है प्यारा..
आपस में मतभेद हो कितने
ज़्यादा देर नहीं टिकते
एक दूजे की आन की ख़ातिर
लोगों से नहीं बिकते
छेड़छाड़ करके दोनों को
मिलता सदा करार
सबसे है प्यारा..
इनके घोर आतंक से घर मे
माँ-पापा भी हैं हारे
दोनों ही एक दूजे की ज़रूरत पर बन जाते हैं सहारे
आँच जो आए कोई ज़रा भी करते देते जग से टकरार..
सबसे है प्यारा..
उठे डोली बहना की घर से होती जब विदाई
रो देता उसपल वो भी सदा सताने वाला भाई
बहना के आंसू भाई से कराते प्यार-इज़हार
सबसे है प्यारा..
No comments