मन के जीते जीत - by Anjali Goswami


ये मन बावला है बड़ा,

अपनी ही धुन में ये रहा ।

दुनिया की रीति नीति ना जाने ,

इसे जो भाए ये वही माने।


Click here for Latest Hindi, Marathi, Telugu & Kannada Lyrics


ये मन ही तो है जो वीराने को भी हरा भरा बनाए ,

जो बुझी सी दुनिया में फिर से रोशनी जगाए।

पल में ये सैकड़ो मील दूर किसी को अपना बनाए,

और ना चाहे तो पास बैठे से भी ना मिल पाए ।



ये पहाड़ों में भी रास्ता बनाए ,

वरना पुष्प मार्ग भी कठिन बनाए।

इसी की माया में संसार चले,

काबू इसे करने वाले होते हैं विरले।


Click here for Latest Hindi, Marathi, Telugu & Kannada Lyrics


मन के हारे हार ।

मन के जीते जीत ।

इस हेतु हे माटी के पुतले !  

इसे अच्छे विचारों से सींच ।



No comments

Powered by Blogger.