आया तीज का त्योहार आया - by Abhilasha "Abha"


आया तीज का त्योहार आया,
यह तो है शिवजी की माया,
आओ सब मिलकर मेहंदी लगाएं,
चूड़ियों से, कंगना से हाथों को सजाएं,
टीका लगाकर मांग में,
अपने शिवजी को मनाएं,
आया तीज का त्योहार आया,
यह तो है शिवजी की माया।

भादो महीने में यह पावन पर्व आता है,
पानी झम झमा झम बरसता है,
दिल में उमंगों की लहरें उठतीं हैं,
गोरी की आंखों से लाज बरसता है,
आया तीज का त्योहार आया,
यह तो है शिवजी की माया।

बिंदिया मेरे माथे पर सज कर,
तुम प्रणय निवेदन दे दो प्रिय,
 इस बिंदिया की चमक को चूमकर,
मैं बनूं पार्वती तुम्हारी,
तुमको अपना शिव बनाकर,
मीठे सपनों में खो जाने का,
मधुर मधुर त्योहार आया,
आया तीज का त्योहार आया,
यह तो है शिवजी की माया।

Writer:- Abhilasha "Abha"
From:- Patna, Bihar

No comments

Powered by Blogger.