डॉक्टर बेटी घर आई थी - by Dr. Akanksha
आज महीने भर बाद डॉक्टर बेटी घर आई थी
एक तरफ उसको देख मां की आंख भर आई थी
तो दूसरी तरफ उसकी
दो साल की बेटी आज मुस्काई थी।
सासू मां भी डॉक्टर है तो
बेटी को मायके ही छोड़ आई थी।
आज महीने भर बाद वह घर आई थी
Click here for Latest Hindi, Marathi, Telugu & Kannada Lyrics
मां ने चाय बना कर बाहर बेंच पर रख दी।
भाभी ने खाना बनाने की तैयारी शुरू कर दी
पापा ने देश सेवा के नाम पर शाबाशी दी
पर आंख उनकी भी भर आयी थी।
आज महीने भर बाद वो घर आयी थी।
मम्मा अंदर चलो मम्मा अंदर चलो
कहती वह मेरी तरफ दौड़ पड़ी।
चाह कर भी गले ना लगा सकी
सामाजिक दूरी की
दीवार जो थी बीच में खड़ी ।
भाभी जरूरी सामान भर
बाहर सूटकेस ले आयी बड़ी
कहने लगी...
दीदी अपना ख्याल रखना
यहां गुड़िया को मैं संभाल....
इससे आगे वो बोल ना पाई थी
आज महीने भर बाद डॉक्टर बेटी घर आयी थी।
Click here for Latest Hindi, Marathi, Telugu & Kannada Lyrics
माँ ने कहा बेटी तू जा
हाल चाल बताती रहना
खुद का भी ध्यान रखना
पापा ने कहा जा बेटा
देश सेवा तेरा धर्म भी है
देश सेवा तेरा कर्म भी है
हम सब तेरे साथ है
जब भी समय मिले आती रहना।
उस मासूम की तरफ़ देख
उनका गला भर आया था।
शायद शब्दों का बोझ
वो जुबां सम्भाल ना पायी थी।
इसीलिये आवाज नही निकल पायी थी।
आज महीने भर बाद डॉक्टर बेटी घर आयी थी।
No comments