भाईचारा - by Dr. Akanksha
इकट्ठे चलें
एक जैसे बोले
सबके मन एक जैसे हो जावें
आओ हम भाईचारा निभावें।
Click here for Latest Hindi, Marathi, Telugu & Kannada Lyrics
ना काहू से दोस्ती
ना काहू से बैर
रहें सभी निरोगी
मनाए अपनों की खैर
यह हाथ रहे सदा तत्पर देने को
आये विपदा तो सब साथ खड़े हो सहने को
मदरसे और विद्यालय में अंतर न रहे पढ़ने को
वसुदेव कुटुंबकम का आसरा रहे रहने को ।
उस रचनाकार को हम शीश झुकावें
गले मिलकर सौहार्द बढ़ावें
समानता और बंधुत्व की जोत जलावें
आओ मिलकर भाईचारा निभावें।
Click here for Latest Hindi, Marathi, Telugu & Kannada Lyrics
उपनिषद का संदेश यही
गीता का उपदेश यही
आर्यव्रत का गौरव यही
चलो मिलकर इसे आगे बढ़ावें
आओ मिलकर भाईचारा निभावें ।
No comments