अवसर मत जाने देना - by Lokesh Kumar Upadhyay ( Motivational, Motivational quotes, Motivational status, Motivational shayari )
खड़े हो जाओ और चलो अनवरत
तब तलक जब तलक मंज़िल
पा न सको अपनी
भरो हुँकार मारो छलांग
देखते क्या हो ज़नाब
क्या आपके अंदर वो हुनर
नहीं हैं कुछ कर सकने का
बस हैं कुछ कमी
सिर्फ़ जज्बातों की,
जगाओ उसको 'और' पहचानो
अपने अंदर के हुनर को
देर मत करो समय निकल रहा हैं
गया समय आता नही
कर मत यूँ बर्बाद !
सो अंदर के सोये
मानुष को जगाओ
और कर्मपथ पर लग जाओ
मिलेगी मंजिल अब दूर नहीं
पसीना बनकर महकेगा
हेम-सा,
चमक उठेंगी आँखे
रथ पर हो आरूढ़
मुसाफिर हो जाओ
तैयार,,,,
No comments