माँ शारदे - by Abhilasha "Abha" ( Bhakti, Bhakti kavita, Maa Saraswati, Devotional )

 


माँ शारदे तुमको प्रणाम,

जीवन में भर देना ज्ञान,

मात पिता की सेवा करें हम,

पढ़ लिख कर हम बने महान।


मांँ शारदे तुमको प्रणाम,

देश की सेवा भी हम कर पाएं,

यह आशीष तुम दे देना,

अपने प्राणों को बलि कर जाएं।


मांँ शारदे तुमको प्रणाम,

शक्ति हमारे अंदर भरना,

भक्ति तुम्हारी सदा कर पाएं,

नेकी की युक्ति मेरे मन में रखना।


मांँ शारदे तुमको प्रणाम,

शिक्षा की ज्योत हम फैलाएं,

नर और नारी समान रूप से,

शिक्षित हों और पूजे जाएं,

इतना देना हमें वरदान,

मां शारदे तुमको प्रणाम।


Writer:- Abhilasha "Abha"
From:- Patna, Bihar



No comments

Powered by Blogger.