हौसला बुलंद हो तो मंजिल दूर नहीं - by Pinki Khandelwal ( Motivational, Motivational Poem, Motivational Kavita, Motivational Quotes, Motivational Shayari )


कर हिम्मत तो मिलेगी मंजिल,

उठा कदम उस ओर,

जहां है तेरी मंजिल,

आज भले ही दूर है तुझसे,

पर बना अपने को उतना बुलंद,

कि लाख तकलीफ आ जाएं सामने,

तु हार नहीं मानेगा,

चलता रहेगा बिना डरें,

जिस ओर है तेरी मंजिल,

और पा ही लेगा उस लक्ष्य को,

जिसके लिए छोड़ दी तूने अपनी हर खुशी,

कर निश्चय और लग जा,

आज कमजोर है पर हौसला रख,

और पार कर ले हर मुश्किल,

फिर देख तु,

सफलता तेरे कदम चूमेगी,

बस हिम्मत रख तू,

और रख खुद पर विश्वास।




No comments

Powered by Blogger.