शिक्षा की मैं नींव रखूँ - by Sapna Parihar


शिक्षा की मैं नींव रखूँ
राष्ट्र के नव निर्माता की
ज्ञान की मैं अलख जगाऊँ
विद्या,अध्ययन ,बुद्धि की।


तन और मन से सींचूँ उनको
बगिया की मैं उनको बहार बनाऊँ
वैदिक शिक्षा से लेकर मैं
विज्ञान के हर तर्क सिखाऊँ।


व्यवहारिक शिक्षा की नींव रखूँ मैं
भौतिकता से अवगत कराऊँ
भरत,एकलव्य, लव-कुश जैसे
वीर बहादुर शिष्य बनाऊँ।


मान-,प्रतिष्ठा का मैं न भूखा
बच्चों का मैं अभिमान हूँ
गुरु,सारथी,मार्गदर्शक और
हर विद्यार्थी का ज्ञान हूँ।



No comments

Powered by Blogger.