शहीद भगत सिंह - by Priyanka Pandey Tripathi


हम शहीद भगत सिंह को करते है नमन।

नमन है उस मां को समर्पित किया अपना जिगर।।


हंसते हंसते चढ़ गया फांसी के फंदे पर।

जोश लहू का भर गया नश नश के अन्दर।।


उसे आजादी के सिवा कुछ भी नही था मंजूर।

बस एक ही सपना अपनी जमीं हो अपना चमन।।


उसके हौसले को देख मौत भी कांप रही थर थर।

वह तो वसन्ती चोला पहनकर हुआ मस्त मलंग।।


Cent kalyani scheme in Hindi : महिलाओं को 1 करोड़ लोन की सुविधा



फांसी के फंदे पर चढ़ते हुए बोला वन्देमातरम।

देश के कोने कोने मे गूंजा इंकलाब जिंदाबाद।।


आजाद हुईं धरती आजाद हुआ अपना चमन।

भगत तुम्हारी कुर्बानीयो को है शत् शत् नमन।।


धन्य हुई धरती पाकर ऐसा जिंदादिल लाल।

कोटि-कोटि करते है भगत हम तुम्हें प्रणाम।।




No comments

Powered by Blogger.