देश की बेटी : अरुणिमा - by Kamal Chandra
देश की बेटी : अरुणिमा
प्यारी बेटी अरुणिमा,
कदमों से पर्वत नाप लिए।
है, गर्व हमें तुम पर बहुत,
पथ बेटियों का प्रशस्त किये।।
चलती ट्रैन से तुमको फेंक दिया,
पर हिम्मत नहीं तुमने हारी।।
एक पैर गंवाँ कर भी तुमने,
जो किया है, हम हैँ बलिहारी।।
धन्य हैँ वे माता - पिता,
जिनने तुमको जन्म दिया।
गौरव बनकर देश का तुमने,
नाम फलक पर लिखा लिया।।
No comments