एक पेड़ जरूर लगाएँगे - by Kundan Keshri
एक पेड़ जरूर लगाएँगे
प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया, पर हमने उसका नाश किया।
चंद पैसों के लिए न जानें, कितने पेड़ों को काट दिया।
पेड़ ही जब नहीं रहेंगे, तब कैसे जिंदगी बिताओगे।
फल-फूलों की बात तो छोड़ो, ऑक्सीजन कहाँ से लाओगे।
पक्षी भी तब कहाँ रहेंगे, जब पेड़ ही नहीं बचाओगे।
वो काँव-काँव, कुहू-कुहू, कैसे तुम सुन पाओगे?
अपनी सुख-सुविधा के लिए, हमने पर्यावरण को प्रदूषित किया।
तभी तो प्रकृति ने हमसे, गिन-गिनकर बदला लिया।
विगत दिनों प्रकृति ने कैसा, रौद्र रूप दिखलाया है।
चंद घंटों की बारिश ने, कई शहरों को डुबाया है।
एक दिन ऐसा आएगा जब, ऑक्सीजन कंधे पर ढ़ोना होगा।
उस युग का मानव, मानव नहीं, प्रकृति का बस खिलौना होगा।
आओ हम संकल्प लें, इस ओर भी कदम बढ़ाएँगे।
अपनों के भविष्य के लिए, एक पेड़ जरूर लगाएँगे।
पर्यावरण संरक्षण के लिए, सब निरंतर हाथ बटाएँगे।
जीवन की रक्षा के लिए, एक पेड़ जरूर लगाएँगे।
No comments