खेत : एक प्रयोगशाला - by Shashank Misra Bharti
खेत : एक प्रयोगशाला
खेत बनता
मिट्टी से धरती की गोद में
कहीं उपजाऊ कहीं बंजर
काली दोमट या
बलुई रेतीली मिट्टी से,
परन्तु
कृषक का श्रम
श्रम की बूंदें
बदलती रंग
परिभाषा व ढंग,
बीज का वपन
अंकुरण निराई
समय समय पर देखभाल
और सिंचाई
फसल लहलहाती
खेत की हरियाली
सीना चौड़ा करती।
वास्तव में खेत
खेत न होकर
एक प्रयोगशाला है
निवाले का आधार है,
जहाँ नितप्रति
सुबह जल्दी उठकर
देर रात तक
जाड़े पाले,सरदी गरमी
बरसात में
प्रयोग करता है किसान,
चर्चा से प्रसिद्ध तक
खेत
जी साधारण से असाधारण
बन खेत।।
No comments