संसार मुझे देखने दो - by Kamlesh Mathur


संसार मुझे देखने दो


देखने दो मुझे भी संसार 

यह संसार मुझे देखने दो

क्यों डरती हो मेरी माँ मुझसे

मुझसे क्यों इतना डरती हो

करो माँ मुझे प्यार 

मुझे भी प्यार करने दो

देखने दो मुझे संसार 

मुझे यह संसार देखने दो.....।।

कब से सजो रही हूँ सपने

सपने मुझे मेरे सजोने दो 

मुझे देदो माँ आकार 

मुझे आकार लेने दो

मै गुड़ियाँ हूँ तेरे आँगन की 

मुझको आँगन में खेलने दो 

देखने दो मुझे संसार 

मुझे यह संसार देखने दो......।।

मै इतनी बुरी तो नहीं 

जो मुझसे इतना डरती हो

हूँ अंस तेरे इस तन का 

मुझे इस अंस में पलने दो

आख़िर तुम भी बेटी हो किसी की माँ

मुझे अपनी बेटी बनने दो

देदो माँ मुझे भी प्यार जरा सा 

मुझे भी प्यार करने दो

देखने दो मुझे संसार 

यह संसार मुझे देखने दो.....।।

जबसे मुझमे जान आई

मै सपने सजो रही हूँ

बाँधूँगी मै भाई के राखी

फिर जी भर प्यार करुँगी 

पर एक बात बता मेरी माँ मुझको

ऐसी ही हर माँ बेटी को ठुकराएगी 

कहाँ से लाओगी बहू और कैसे वंश चलाओगी 

देखने दो मुझे संसार 

मुझे यह संसार देखने दो....।।

No comments

Powered by Blogger.