किताबें : सच्ची मित्र - by Yogesh Dhakre "Chatak"


किताबें : सच्ची मित्र


किताबें  क्या है ...कल्पना लोक की प्रेरणा है

कविता कहानी के रूप मे कवि की धारणा है


किताबे  सर्वत्र व्याप्त है 

ये विचारो की आग भी है

प्रतीक है कल्पना की तो

ये होली का फाग भी है


किताबे जनमानस की चेतना है

तो गरीबो की वेदना भी है

लिखने का हौसला है

तो सत्ता से फाँसला है


किताबे मरती नही है

इस जहाँन में

प्रेरणा और प्रगति मे सहायक

होती है समाज में

No comments

Powered by Blogger.