शिरडी वाले साईं बाबा - by Ganpat Lal Uday


शिरडी वाले साईं बाबा

-

मुसीबतों से हार जाए ऐसे इंसान ये नहीं,

शिरडी वाले बाबा थे वह ऐसे हमारे साईं।

कोई हिन्दू कहें कोई कहते थे मुसलमान,

सबका मालिक एक है वो कहते थे साईं।।


सदा समाज में भाईचारे से रहना बताया,  

सबको नेकी पर चलने की राह दिखाए।

श्रद्धा-शबुरी का पाठ आपने ही पढ़ाया,

भक्तगणों में ज्ञान की वह ज्योत जलाए।।


ईश्वर का अवतार मानता आपको संसार,

सबके हृदय आप बसें महिमा अपरंपार।

अनहोनी को होनी आप करके दिखाए,

दर्शन को आते नर-नारी आपके भरमार।।


बाबा के द्वार ‌पर जो श्रद्धाभाव से जाता,

निराशा लेकर वो कभी वापस ना आता। 

हर लेते साईं बाबा उन सबके सारे दुःख,

साईं के पावन चरणों में मिलें सदा सुख।।


खुशनसीब होता है वह जाता साईं धाम,

साईं राम का नाम जपा करें सुबह-शाम,

पावन शिरडी धाम पावन वहाँ की मिट्टी,

कण-कण में आप बसे हो करते प्रणाम।।


- गणपत लाल उदय

अजमेर, राजस्थान

No comments

Powered by Blogger.