जो फूल खिला गए शाखों पर - by Vijaylaxmi


जो फूल खिला गए शाखों पर

-

थे लाल बहादुर शास्त्री जी वो,

जो फूल खिला गए शाखों पर।


2 अक्टूबर 1904 को जन्मे वो

भारत धरा पर स्वर्ग लाने को,

देश में सर्व प्रथम महिलाओं को

नौकरी दी संवाहक पद पर।

थे लाल बहादुर शास्त्री जी वो,

जो फूल खिला गए शाखों पर।।


उन्होंने ने दृढ़ निश्चय लिया

पाक के हराने को,

एकता का बिगुल बजा कर

युवा दल में बल दिया क्रांति लाने पर।

थे लाल बहादुर शास्त्री जी वो,

जो फूल खिला गए शाखों पर।।


जय जवान, जय किसान

का नारा देकर,

देश को जागृत किया

हरित क्रांति लाने पर।

थे लाल बहादुर शास्त्री जी वो,

जो फूल खिला गए शाखों पर।।


ताशकंद गए थे वो

शांति के दूत बनकर,

9 जून 1964 को भारत के

दूसरे प्रधानमंत्री बनने पर।

थे लाल बहादुर शास्त्री जी वो,

जो फूल खिला गए शाखों पर।


11 जनवरी 1966 को 

देश का नेता अमर हो गया,

ताशकंद समझौते में

शांति दूत बनकर जाने पर।

थे लाल बहादुर शास्त्री जी वो,

जो फूल खिला गए शाखों पर।।


- विजयलक्ष्मी 

झज्जर, हरियाणा

No comments

Powered by Blogger.